जयपुर.दीपावली के त्योहार के मौके पर जयपुर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर जयपुर के अलग-अलग बाजारों को सजाया गया है और देर रात जयपुर के बाजारों को रोशनी से सराबोर कर दिया गया है.
इस मौके पर एमआई रोड, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, जौहरी बाजार समेत पूरी चारदीवारी को लाइटिंग के जरिए सजाया गया है. इस मौके पर जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लाइटिंग का स्विच ऑन करके इस पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार की शुरुआत की. जयपुर के चारदीवारी बाजार को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है.