राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Police Action in Jaipur : मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना से जयपुर आए 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, बैंक में डकैती डालने की थी साजिश

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बैंक में डकैती डालने (Bank Robbery in Jaipur) के लिए एमपी के भिंड-मुरैना से जयपुर आए पांच बदमाशों को गिरफ्तार (5 Arrested in Bank Robbery planning) किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Police Action in Jaipur
5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2022, 6:06 PM IST

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना से जयपुर में बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए आए पांच शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार (5 Arrested in Bank Robbery planning ) किया है. बदमाश राजधानी के जालूपुरा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का षडयंत्र (Robbery conspiracy in Punjab National Bank) रच रहे थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल और 12 राउंड कारतूस बरामद किए हैं.

बदमाशों ने बैंक की रेकी कब की और साथ ही पूर्व में कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, इसके बारे में पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया की भिंड-मुरैना से पांच शातिर बदमाश नीरज, अजय सिंह, संदीप, नीरज तोमर और नितिन प्राइवेट बस में सवार होकर जयपुर पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर पांचों बदमाश वनस्थली मार्ग पर बस से नीचे उतर गए और साथ ही पंजाब नेशनल बैंक को टारगेट करने का षडयंत्र रचने लगे.

भिंड-मुरैना से जयपुर आए 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Sirohi : बदमाश ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग. 3.92 लाख रुपए भी हुए राख

इस दौरान कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य महिपाल को बदमाशों के जयपुर आने की सूचना मिली. जिस पर महिपाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर वनस्थली मार्ग पर दबिश देकर शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने राजधानी जयपुर में कुछ अन्य बदमाशों को हथियार भी सप्लाई किए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details