जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना से जयपुर में बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए आए पांच शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार (5 Arrested in Bank Robbery planning ) किया है. बदमाश राजधानी के जालूपुरा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का षडयंत्र (Robbery conspiracy in Punjab National Bank) रच रहे थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल और 12 राउंड कारतूस बरामद किए हैं.
बदमाशों ने बैंक की रेकी कब की और साथ ही पूर्व में कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, इसके बारे में पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया की भिंड-मुरैना से पांच शातिर बदमाश नीरज, अजय सिंह, संदीप, नीरज तोमर और नितिन प्राइवेट बस में सवार होकर जयपुर पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर पांचों बदमाश वनस्थली मार्ग पर बस से नीचे उतर गए और साथ ही पंजाब नेशनल बैंक को टारगेट करने का षडयंत्र रचने लगे.