जयपुर.राजधानी में पावर बाइक सवार बदमाशों का आतंक बरकरार है. मंगलवार को बदमाशों ने शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में 5 महिलाओं को अपना निशाना बनाया. मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों ने 40 मिनट के अंतराल एक के बाद एक तीन चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक उनका का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है. मानसरोवर के अलावा करधनी और जवाहर सर्किल थाना इलाके में भी चेन स्नैचिंग की दो वारदातें (Chain Snatching In Jaipur) सामने आई है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम अजय पाल लांबा का कहना है कि इन वारदातों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में कमिश्नरेट स्पेशल टीम सहित डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट और साउथ को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को आईडेंटिफाई करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है.मानसरोवर थाना इलाके में एक काली रंग की पावर बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने 40 मिनट के अंदर 3 महिलाओं की चेनें तोड़ी.
पढ़ें. Chain Snatching In Jaipur: राजधानी में बाइक सवार चेन स्नेचर्स ने बुजुर्ग दंपती पर किया हमला...दोनों घायल
पहली वारदात किरण पथ पर: बदमाशों ने पहली वारदात को किरण पथ पर रात 8 बजे के आसपास अंजाम दिया, उन्होंने घर के बाहर खड़ी 37 वर्षीय नेहा के गले पर झपट्टा मार कर चेन तोड़ी और फिर मौके से फरार हो गए. नेहा कुछ समझ पाती तब तक बदमाश निकल चुके थे. बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट भी (Chain Snatching In Jaipur) नहीं लगी थी.
दूसरी वारदात स्वर्ण पथ बस स्टॉप पर: दूसरी वारदात को बदमाशों ने रात 8:34 बजे सवर्ण बस पर अंजाम दिया. उन्होंने स्टॉप पर खड़ी 39 वर्षीय सुमन जांगिड़ को अपना निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ी और फिर मौके से फरार हो गए. इस दौरान चेन का आधा हिस्सा सुमन के दुपट्टे में ही रह गया. सुमन ने राहगीरों के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह गलियों में तेजी से ओझल हो गए.
स्वर्ण पथ पर दिया तीसरी वारदात को अंजाम:बदमाशों ने तीसरी वारदात को अंजाम स्वर्ण पथ पर रात 9 बजे दिया. उन्होंने मीनू जाटव पर झपट्टा मारा और फिर उसके गले से चेन तोड़कर फरार हो गए. मीनू अपने पति के साथ कुछ सामान खरीदने बाजार आई थी. वह अपनी स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हुई थी. इस बीच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मीनू जाटव के साथ चेन स्नैचिंग को अंजाम देने के ठीक 5 मिनट बाद बदमाशों ने फिर स्वर्ण पथ के पास एक महिला के गले से झपट्टा मारकर उसकी चेन तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि उस वारदात में बदमाश सफल नहीं हो सके. एक के बाद एक लगातार तीन वारदातों के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.
करधनी में चेन स्नैचिंग: इसी प्रकार से करधनी थाना इलाके में भी पावर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली 56 वर्षीय कमलेश देवी के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि बदमाशों ने कमलेश के गले पर झपट्टा मारा और फिर चेन तोड़कर फरार हो गए. झपट्टे से कमलेश देवी सड़क पर गिर गई, जिसके चलते उन्हें हल्की चोटें भी लगी हैं.
जवाहर सर्कल पर भी चेन स्नैचिंग: राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में भी बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की. मंगलवार रात 9:30 बजे एक महिला अपने पति के साथ टहल रही थी. इस बीच बदमाश बाइक सवार आए और उसके गले पर झपट्टा मारकर उसकी चेन को तोड़कर फरार हो गए. बता दें कि इन बदमाशों की बाइक पर भी नंबर प्लेट नहीं थी.