जयपुर.हरमाड़ा थाना इलाके में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में हुई लूट का खुलासा हो गया है. पुलिस ने एटीएम लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. हरमाड़ा थाना पुलिस ने एटीएम मशीन से तोड़फोड़ कर लाखों रुपए लूटने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एटीएम लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ में करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर 8 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी लूटने के मामले में आरोपी ग्यारसीलाल सैनी, कानाराम सैनी, गोविंद राम मीणा उर्फ गोमाराम, राकेश और पवन को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को देर रात सरदारपुरा इलाके में एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात हुई थी. वारदात के वक्त बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे में भी तोड़फोड़ की थी.
पढ़ें:बूंदी: सेंचुरी की पहाड़ियों में सुनाई दे रही टाइगर की दहाड़, सुरक्षा व्यवस्था में जुटा वन विभाग
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर में हुई एटीएम लूट की वारदात के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस के साथ डीएसटी वेस्ट टीम ने एटीएम केबिन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की. इस दौरान डीएसपी वेस्ट टीम को इस गैंग के बारे में जानकारी मिली. सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में बदमाशों ने एटीएम लूट और नकबजनी की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि एटीएम लूट की वारदात से पहले ज्वैलरी शॉप पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
गैंग के सदस्य पहले सूने इलाकों की रेकी कर एटीएम या ज्वैलरी की दुकानों को चिन्हित करते और मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे. एटीएम मशीन तोड़कर नकदी निकालने में इस गैंग को महारत हासिल है. बदमाशों ने हरमाड़ा, कालाडेरा और सामोद थाना इलाके में एटीएम लूट समेत एटीएम तोड़फोड़ की करीब 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. वारदात में लूटी गई लाखों रुपए की नकदी को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.