राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 4 बाल अपचारी निरुद्ध - जयपुर खबर

जयपुर में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 4 को निरुद्ध किया गया है.

रjaipur crime news, जयपुर खबर

By

Published : Aug 16, 2019, 11:24 PM IST

जयपुर.पुलिस की स्पेशल टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. डीसीपी ईस्ट जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोर और नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 4 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया है.

जयपुर में चोर गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपियों में राकेश गुर्जर, रविद्र सिंह और दीपेश कुमार यादव जयपुर समेत कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये आरोपी करौली और सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से करीब चुराए गए 15 चौपहिया और दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम ने जवाहर सर्किल और प्रताप नगर थाना इलाके में इन दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जवाहर सर्किल इलाके से पुलिस ने मोनू धोबी और बाबू उर्फ मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019 : एमडीएस यूनिवर्सिटी में चुनावी सरगर्मियां तेज, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

पुलिस ने आरोपियों से करीब 55 हजार रूपये बरामद किए हैं, जो आरोपियों द्वारा हाल ही में चुराना पाए गए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी शातिर बदमाशों ने वाहन चोरी और नकबजनी की करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.पुलिस के मुताबिक आरोपी लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए बाल अपचारियों के साथ मिलकर मास्टर-की और नकब के जरिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी चोरी किए गए वाहनों को महज औने पौने दामों में दूसरे शहरों में बेच देते और उससे प्राप्त रुपयों से एशो आराम की जिंदगी जीते थे.

यह भी पढ़ें: पहलू खान केस पर गहलोत के ट्वीट पर बहरोड़ में हिन्दू संगठनों का विरोध

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक निरूद्ध किए गए 4 बाल अपचारी वाहन चोरी की वारदातों में पहले भी बाल सुधार गृह जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों ने पूछताछ कर रही है, जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details