जयपुर.राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 में राजस्थान विश्वविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवक बुलबुल पाठक को देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित किया है. 24 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने वर्चुअल जुड़कर देश के कई राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अवार्ड दिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. आर एन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि एनएसएस के छात्र हमेशा एक्टिव रहते हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. बुलबुल छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी. वहीं बुलबुल पाठक ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, नशा मुक्ति अभियान जैसे सामाजिक कार्य किए हैं. इसके अलावा बीते 5 साल से लगातार रक्तदान, पौधारोपण और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. ये अवार्ड मिलना उनके लिए गौरव की बात है.