जयपुर. बीते दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय के जिन दो एसोसिएट प्रोफेसर्स को निलंबित किया गया था. उन्हें शनिवार को दोबारा बहाल कर दिया गया है. मामला 147 एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के नियमितीकरण से जुड़ा है. जिसे लेकर रजिस्ट्रार और प्रोफेसर के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी. हालांकि इससे पहले 30 अक्टूबर को रजिस्ट्रार हरफूल सिंह यादव का भी ट्रांसफर कर दिया गया था.
2018 में नियुक्त शिक्षकों के नियमितीकरण करने की मांग को लेकर बीते दिनों शिक्षक आंदोलनरत थे. इस बीच 14 अक्टूबर को शिक्षक और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई के मामले में दो प्रोफेसर को निलंबित किया गया है. जिसके विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध क्रमिक धरना भी दिया था. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप भी लगाया था. वहीं शिक्षकों ने रजिस्ट्रार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.