जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में 37 विभागों की 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज पहली वरीयता सूचियां जारी कर दी है. यह सूचियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं. अब 12 और 13 जनवरी को पहली प्रवेश सूची में शामिल प्रवेशार्थियों के दस्तेवेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद फीस जमा होगी.
RU में स्नातकोत्तर की 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची जारी, 2 दिन होगी दस्तावेजों की जांच
राजस्थान विश्वविद्यालय के 37 विभागों में स्नातकोत्तर की 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए आज विश्वविद्यालय द्वारा पहली वरीयता सूची जारी कर दी गई है. अब 12 और 13 जनवरी को दस्तावेजों की जांच होगी. इसके बाद पहली सूची में प्रवेश लेने वालों की फीस जमा होगी.
विश्वविद्यालय प्रवेश समिति की संयोजक डॉ. रश्मि जैन ने बताया है कि विश्वविद्यालय के 37 विभागों में स्नातकोत्तर की 3400 सीट के लिए इस बार करीब 22,600 आवेदन आए हैं. इन सीटों पर प्रवेश के लिए आज पहली वरीयता सूची जारी की गई है. इस सूची में शामिल प्रवेशार्थियों के दस्तावेजों की जांच 12 और 13 जनवरी को होगी. इसके बाद 13 जनवरी की शाम को फीस जमा करवाने के लिए सूची अपडेट की जाएगी. पहली वरीयता सूची में प्रवेश पाने वाले प्रवेशार्थियों की फीस 14 से 16 जनवरी तक जमा होगी. डॉ. रश्मि जैन ने बताया है कि पहली वरीयता सूची में शामिल प्रवेशार्थियों की फीस जमा होने पर 18 जनवरी के बाद दूसरी वरीयता सूची जारी करने की कवायद शुरू की जाएगी.
पढ़ें:प्रदेश में रह रहे पाक हिंदू शरणार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब...राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
बता दें कि महामारी कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से ही स्कूल-कॉलेज बंद थे. इसके चलते विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में भी देरी हुई है. अब सरकार द्वारा 18 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने की गाइड लाइन जारी होने के बाद विश्वविद्यालय ने भी प्रवेश प्रक्रिया की कवायद तेज कर दी है.