जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल सलाहकार मंडल की पहली बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया. राज्यपाल ने राज्य के समग्र विकास से संबंधित प्रकरणों पर समय-समय पर परामर्श लेने के लिए 23 जुलाई को राज्यपाल सलाहकार मंडल का गठन किया था. जिसके अध्यक्ष राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे.
सलाहकार मंडल में विभिन्न क्षेत्रों के सात विषय विशेषज्ञों को सदस्य बनाया गया है. सदस्यों में रिटायर्ड आईएएस डाॅ. विश्वपति त्रिवेदी, डाॅ. राकेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एन. माथुर, पूर्व कुलपति प्रो. ए. के. गहलोत, सामाजिक उद्यमिता विशेषज्ञ विवेक सिंह, अर्थशास्त्री डाॅ. मनोरंजन शर्मा और मानव उत्पादकता क्षेत्र के विशेषज्ञ टी. मुरलीधरन शामिल हैं.
मंडल के सदस्य सचिव राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार होंगे. शनिवार को हुई सलाहकार मंडल की पहली बैठक में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान का सतत, समग्र और संतुलित विकास होना चाहिए. इसके लिए प्रदेश में कौशल विकास, जन स्वास्थ्य, अनुसूचित जनजाति कल्याण, विधिक साक्षरता, उच्च शिक्षा, सामाजिक उद्यमिता, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रणनीति बनानी होगी.
पढ़ें-गरीबों की मदद करने वाले गहलोत के मंत्रियों के दावे निकले खोखले, विवेक अनुदान राशि नहीं की खर्च
उन्होंने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करना होगा ताकि वे पढ़-लिख कर अपने गांवों में ही अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके. राज्यपाल ने बताया कि यह सलाहकार मंडल उन्हें उच्च शिक्षा, विधि, प्रशासन, उद्योग, अर्थशास्त्र, सामाजिक उद्यम, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र विकास, पर्यटन, कला व संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, अभाव अभियोग निराकरण, कानून एवं व्यवस्था, रोजगार सृजन, जल संरक्षण, पावर एवं सौर ऊर्जा क्षेत्र और सैनिक कल्याण जैसे विषयों पर परामर्श देगा.