राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए 1 सितंबर को जारी होगी पहली सूची, मेरिट के आधार मिलेगा प्रवेश - admission process in rajasthan university

कोरोना महामारी के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय सहित संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 सितंबर को पहली सूची जारी करने की तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं.

जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  कोरोना महामारी  राजस्थान विश्वविद्यालय  कुलपति प्रो. जेपी यादव  राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया  राजस्थान विश्वविद्यालय से संघटक कॉलेज  आवेदन तिथि  jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  rajasthan university news  VC prof. Jp yadav  admission process in rajasthan university  constituent college from rajasthan university
मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन

By

Published : Aug 27, 2020, 8:19 PM IST

जयपुर.CBSE और राजस्थान बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इनमें महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त तक चली थी. अब विश्वविद्यालय प्रशासन 1 सितंबर को पहली सूची जारी करने की तैयारी में जुट गया है.

मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन

कुलपति प्रो. जेपी यादव ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए कुल 46,130 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन महारानी कॉलेज में प्राप्त हुए हैं. महारानी कॉलेज में 18,455 आवेदन, महाराजा कॉलेज में 10,775, राजस्थान कॉलेज में 10,231 और कॉमर्स कॉलेज में 5,324 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में भी प्रवेश के लिए 1345 आवेदन मिले हैं.

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल के निर्देश पर RU में लगाए गए 1500 पौधे

कुलपति यादव ने बताया कि 24 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पहली सूची 1 सितंबर को जारी की जाएगी. 7 सितंबर को दूसरी और 11 सितंबर को तीसरी सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि आवेदन करने की तिथि पहले ही एक बार बढ़ाई जा चुकी है, अब आवेदन तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंःRU कराएगा ऑनलाइन क्लासेज, छात्रों ने की फीस में राहत देने की मांग

जेपी यादव ने कहा कि प्रथम वर्ष में प्रवेश परसेंटाइल आधार पर ही दिया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण अलग-अलग बोर्डों ने अपने ही आंतरिक मूल्यांकन और अन्य तरीकों से जारी किया है. इसलिए इस साल परसेंटाइल सिस्टम लागू नहीं होने से मेरिट अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details