जयपुर.CBSE और राजस्थान बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इनमें महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 29 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त तक चली थी. अब विश्वविद्यालय प्रशासन 1 सितंबर को पहली सूची जारी करने की तैयारी में जुट गया है.
कुलपति प्रो. जेपी यादव ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए कुल 46,130 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन महारानी कॉलेज में प्राप्त हुए हैं. महारानी कॉलेज में 18,455 आवेदन, महाराजा कॉलेज में 10,775, राजस्थान कॉलेज में 10,231 और कॉमर्स कॉलेज में 5,324 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में भी प्रवेश के लिए 1345 आवेदन मिले हैं.
यह भी पढ़ेंःराज्यपाल के निर्देश पर RU में लगाए गए 1500 पौधे