जयपुर. राजसमंद के रहने वाले 25 वर्षीय सांवरलाल जाते जाते चार लोगों को जीवनदान दे गए. मरीज 10 जनवरी को सड़क हादसे में ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गया था. अस्पताल की सफल काउंसलिंग के बाद परिजनों ने अंगदान को लेकर सहमति दी . जिसके बाद अस्पताल में देर रात 12 बजे से कैडर ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू हुई.
SMS अस्पताल का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट पढ़ें. जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध
एसएमएस अस्पताल में अलसुबह हार्ट का पहला ट्रांसप्लांट किया गया. इसके अलावा दोनों किडनी का भी अस्पताल में ही प्रत्यारोपण हुआ, जबकि लीवर को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए निम्स हॉस्पिटल भेजा गया. हार्ट ट्रांसप्लांट रिसीवर को 72 घण्टे तक सीसीयू में रखा जाएगा.
एसएमएस अस्पताल में पहली बार हुए हार्ट ट्रांसप्लांट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए पूरी टीम को बधाई दी. एसएमएस अस्पताल में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है', 'मैं इसके सफल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं', 'रोगी जल्द से जल्द स्वस्थ हो'. वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी सफल हार्ट ट्रांसप्लांट को लेकर चिकित्सकों की पूरी टीम को बधाई दी.