जयपुर.राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में गुरुवार को पहला हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश का चिकित्सा विभाग नए कीर्तिमान रच रहा है. अब जल्दी ही हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट भी शुरू हो जाएगा. हालांकि ऑपरेशन के बाद अभी मरीज की मॉनिटरिंग चल रही है.
इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सरकार बनी थी, तब हमने यह वादा किया था कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाएंगे. मंत्री ने कहा कि हम अंगदान से अंग प्रत्यारोपण तक सभी कार्य करेंगे. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 1 साल के अंतर्गत एसएमएस अस्पताल में 50 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक तकनीक का हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन थिएटर बनाया गया था. हालांकि पहली दो कोशिशों में हम सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन अब हम सफल हो गए हैं.