जयपुर. प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया है. पहले दिन करीब 40 लोग जनसुनवाई में पहुंचे. खास बात यह रही कि रविवार को होने वाली जनसुनवाई में कांग्रेस में संगठन के पदाधिकारियों की शिकायतें ज्यादा सुनी गईं. इसके अलावा आम जनता की शिकायतें कम ही पहुंची. जन सुनवाई में आने वाले फरियादियों में राजस्थान कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने खुद के लिए जन-सुनवाई में राजनीतिक नियुक्तियों की मांग की.
प्रदेश कांग्रेस की जनसुनवाई कार्यक्रम में पहले दिन 40 शिकायतों का हुआ निपटारा - संगठन के पदाधिकारीयों की शिकायतें
प्रदेश में कांग्रेस ने सोमवार से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया है. जनसुनवाई के पहले ही दिन करीब 40 शिकायतों का निपटारा किया गया. इस दौरान राजनीतिक नियुक्तियां और स्थानांतरण मुख्य मुद्दा रहा.
![प्रदेश कांग्रेस की जनसुनवाई कार्यक्रम में पहले दिन 40 शिकायतों का हुआ निपटारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4679547-thumbnail-3x2-r.jpg)
first day of public complaints, 40 शिकायतों का हुआ निपटारा
प्रदेश कांग्रेस का जन-सुनवाई कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: बेटे को मृत मान परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो जब खुद घर लौटा तो परिवार की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना
वहीं, जनसुनवाई में ज्यादातर मामले तबादलों से संबधित थे. जबकि प्रदेश में तबादलों पर रोक लग चुकी है. ऐसे में मंत्री बीडी कल्ला ने स्थानांतरण के मामले में नेताओं को दोबारा तबादले खुलने तक का इंतजार करने की बात कही. जलदाय और उर्जा विभाग को लेकर भी कई शिकायतें जन सुनवाई में आयीं, लेकिन ज्यादातर जन-सुनवाई के माध्यम से तबादलों की ही मांग रखी गई.