राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSS पदाधिकारी गोलीकांड में भाजपा का मंत्री धारीवाल पर गंभीर आरोप...खाचरियावास ने कह दी ये बात - firing on rss officer in kota

राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में कोटा में आरएसएस पदाधिकारी पर हुए गोलीकांड के मामले में जमकर हंगामा हुआ, लेकिन सदन के बाहर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस पूरे मामले में आरोपी के तार मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस से जुड़े होने की बात कही. जवाब में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोपों को झूठा करार दिया और आरोप लगाने वालों को विशेषाधिकार हनन मामले में सदन के बाहर का रास्ता दिखाने का डर भी दिखाया.

bjp serious allegation on minister shanti dhariwal
RSS पदाधिकारी गोलीकांड

By

Published : Feb 11, 2021, 3:21 PM IST

जयपुर.शून्यकाल में तो कोटा गोलीकांड मामले में जमकर हंगामा हुआ और दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, लेकिन बाद में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को स्पीकर सीपी जोशी ने आश्वासन दिया कि सदन आपकी भावनाओं को समझ चुकी है. वहीं, कटारिया ने इस मसले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जवाब दिए जाने की मांग की. जिस पर स्पीकर ने सकारात्मक आश्वासन है, लेकिन सदन के बाहर आकर स्थगन प्रश्न लगाने वाले विधायक वासुदेव देवनानी ने इस गोलीकांड में सीधे तौर पर कोटा से आने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का नाम जोड़ दिया और वह पोस्टर भी बाहर मीडिया कर्मियों को दिखाया. जिसे सदन के भीतर भाजपा विधायकों ने दिखाया था.

भाजपा का मंत्री धारीवाल पर गंभीर आरोप...

पोस्टर में संबंधित आरोपी और मंत्री शांति धारीवाल को एक साथ दिखाया गया. देवनानी ने यह भी कहा कि घटना के 5 दिन पहले आरोपी मंत्री शांति धारीवाल के साथ घूम रहा था और आरोपी की कार में कांग्रेस का लोगो हाथ का पंजा भी चस्पा है व फेसबुक पर भी यही लोगो लगा रखा है. मतलब आरोपी का मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस से संपर्क और संबंध हैं. देवनानी कांग्रेस और सरकार के संरक्षण में आरोपियों के होने का आरोप लगाया और यह भी मांग की कि आरोपी और संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भी शांति धारीवाल के तार आरोपी से जुड़े होने की बात कही और यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अब आरोपियों को भी संरक्षण दे रही है. इसकी जांच भी होना चाहिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सदन में इस बारे में जवाब भी देना चाहिए.

मंत्री खाचरियावास ने आरोपों को नकारा, विशेषाधिकार हनन का डर भी दिखाया...

भाजपा विधायकों की ओर से लगाए गए आरोपों को परिवहन मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिरे से नकारा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं में कंपटीशन सदन में ज्यादा बोलता है, लेकिन जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो झूठे हैं. क्योंकि भाजपा की मौजूदा विधानसभा को लेकर कोई तैयारी है ही नहीं. खाचरियावास ने यह भी कहा कि जो भाजपा खुद 200 किसानों की मौत के अपराधी हो और खुद अपराध बोध से ग्रस्त हो वो इस प्रकार के आरोप लगाकर केवल ध्यान भटकाना चाहती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह भी कहा कि झूठे आरोप लगाने पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई भी बनती है और इस प्रकार के आरोप लगाए तो विधानसभा अध्यक्ष भाजपा विधायकों को सदन के बाहर का रास्ता भी दिखा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details