जयपुर.राजधानी में गैंगवार के तहत फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले फरार बदमाशों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश रिंकू पंडित को तीन साथियों के साथ दबोचा है. वहीं, पुलिस ने इन बदमाशों से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रिंकू पंडित, वीरू, धीरू और जितेंद्र हैं. पुलिस की मानें तो शातिर बदमाश रिंकू पंडित सट्टे के गैरकानूनी काम में लिप्त है. इसी के चलते रिंकू पंडित और विजयपाल के बीच बीते दिनों गैंगवार हुई थी. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद रिंकू अपने साथियों के साथ भूमिगत हो गया. जिसके बाद पुलिस को रिंकू के अशोक नगर थाना इलाके में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा.