जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जयपुर में आज एक बार फिर बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी.
गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुमन बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात किसने की है और क्यों की, इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर और मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. घटना मानसरोवर इलाके के सेक्टर 24 की है, जहां घर में मौजूद महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर मकान के कमरे में कई जगह खून फैला हुआ था. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हालांकि अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की स्पेशल टीमें भी बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.