राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्राइम कैपिटल : जयपुर के मानसरोवर इलाके में फायरिंग, महिला के गोली लगने से हुई मौत - crime branch

घटना मानसरोवर इलाके के सेक्टर 24 की है. घर में मौजूद महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मकान के कमरे में कई जगह खून फैला हुआ था. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जयपुर में गोली मारकर महिला की हत्या
जयपुर में गोली मारकर महिला की हत्या

By

Published : Aug 17, 2021, 8:05 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जयपुर में आज एक बार फिर बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी.

गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुमन बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात किसने की है और क्यों की, इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर और मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. घटना मानसरोवर इलाके के सेक्टर 24 की है, जहां घर में मौजूद महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मकान के कमरे में कई जगह खून फैला हुआ था. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हालांकि अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की स्पेशल टीमें भी बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.

पढ़ें- चाकसू में बड़ा हादसा, हरियाणा डिपो की बस खाई में गिरी...14 घायल

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक मानसरोवर के स्वर्ण पथ एरिया में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई है. घटनास्थल पर एफएसएल और पुलिस के अधिकारियों ने कई साक्ष्य जुटाए हैं. महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

सोमवार को भी हुई थी फायरिंग की घटना

बता दें कि राजधानी जयपुर में सोमवार को भी अशोक नगर थाना इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी. जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. गनीमत रही कि फायरिंग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. इस तरह लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से आमजन में डर का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details