जयपुर. प्रदेश की राजधानी में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर के मालवीय नगर में सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. घटना की सूचना के बाद मालवीय नगर थाना मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस मामले की जांच गैंगवार के नजरिए से भी कर रही है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि मालवीय नगर के जीएसआई कॉलोनी में युवक कैलाश अपने जानकार किशन मीणा और अन्य 2-3 साथियों के साथ कार से कहीं जा रहा था. इसी बीच मालवीय नगर में सेक्टर-3 जेएसआई पुलिया के पास एक गाड़ी में 3-4 बदमाश आए. उन्होंने कैलाश और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कैलाश घायल हो गया. कैलाश के हाथ में गोली लगी. उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.