राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोल कर्मियों और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 लोगों को किया गिरफ्तार - जयपुर में फायरिंग

जयपुर के फागी में देर रात बजरी माफिया और टोल कर्मियों के बीच टोल देने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद टोल नाके पर फायरिंग हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया.

Gravel Mafia News, Firing at Toll Block
टोल कर्मियों और बजरी माफिया के बीच फायरिंग

By

Published : May 11, 2020, 4:15 PM IST

दूदू (जयपुर).कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 लागू है. लेकिन कोरोना के खौफ से बजरी माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन कर रहे हैं. वहीं जयपुर जिले के फागी में देर रात को बजरी माफिया और टोल कर्मियों पर टोल देने के बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जमकर फायरिंग भी हुई.

टोल कर्मियों और बजरी माफिया के बीच फायरिंग

जिसके बाद पुलिस को सूचना मिले पर फागी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं. फागी सीआई भंवर लाल वैष्णव ने मामले में 3 लोगों को डिटेन कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-लॉकडाउन: नहीं थम रहा मजदूरों का पलायन, हरियाणा सीमा पर पकड़े गए यूपी के 13 मजदूर

फागी सीआई भंवरलाल ने बताया कि बजरी से भरे डंपर निकालने के दौरान पर्ची नहीं कटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस जांच करेगी. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन फायरिंग में किसी कोई घायल नहीं हुआ है. टोलकर्मियों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर हमला किया है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि निजी दुश्मनी को लेकर उनके ऊपर फायरिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details