राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चलती कार में आग लगने से अफरातफरी, बाल-बाल बचा चालक - driver Narrow escape

जयपुर शहर में शुक्रवार को सेंट्रल पार्क के पास टोंक रोड पर चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति की जान बच गई.

कार में आग, fire in Car, driver Narrow escape
जयपुर की टोंक रोड पर कार में आग

By

Published : Apr 9, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर. शहर में गर्मी के प्रकोप के साथ ही आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है. शुक्रवार को सेंट्रल पार्क के पास टोंक रोड पर चलती कार में आग लग गई. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. मोती डूंगरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया,लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी.

जयपुर की टोंक रोड पर कार में आग

पढ़ें:सर्विस सेंटर पर हमला करने के आरोप में 8 गिरफ्तार, अन्य गिरफ्तारी के लिए पड़ताल जारी

गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति की जान बच गयी. कार में आग लगते ही चालक तुरंत बाहर उतर गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. कार में आग की लपटें देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सड़क के बीच कार में आग लगने से ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को संभाला. पुलिस ने कार में आग बुझाने के बाद यातायात को सुचारू करवाया. पुलिस के मुताबिक रामबाग की ओर से एमआई रोड की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गयी. कार सवार युवक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचायी.

इस दौरान कार धू-धू कर जलने लगी सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया. हालांकि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. गर्मियों के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली रोड पर आमेर इलाके में एक चलती वैन कार में आग लगी थी, जिसमें कार सवार लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. इंजन में शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से थाना प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी में बैठा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details