राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire on Khonogorian Hill : झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियां की पहाड़ी पर लगी आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Rajasthan hindi news

जयपुर जिले के झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियां की पहाड़ी पर भीषण आग लग (Fire on hill of Khonagorian in Jhalana forest area) गई. देखते ही देखते आग हवा के साथ जंगल में फैल गई. आग की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

Fire on hill of Khonagorian in Jhalana forest area
खोनागोरियां पहाड़ी पर लगी आग

By

Published : Jun 5, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 8:22 AM IST

जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में तेज गर्मी के साथी आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं आग की घटनाएं सामने आ रही है. जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. रविवार देर शाम को जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियां की पहाड़ी पर आग लग (Fire on hill of Khonagorian in Jhalana forest area) गई. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आग हवा के साथ जंगल में फैल गई.

रेंजर जनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग खोनागोरियां की पहाड़ी पर 4 से 5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

खोनागोरियां पहाड़ी पर लगी आग

पढ़े:झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक

जानकारी के मुताबिक फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत, सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा,रक्षा संस्थान के लोकेश यादव समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पारंपरिक तरीके से आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। आग पहाड़ी पर होने की वजह से दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. आग लगने से घास-फुस और पेड़ पौधे जलकर राख हो गए. आग पर काबू पाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक आग लगने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Jun 6, 2022, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details