जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में तेज गर्मी के साथी आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं आग की घटनाएं सामने आ रही है. जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. रविवार देर शाम को जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियां की पहाड़ी पर आग लग (Fire on hill of Khonagorian in Jhalana forest area) गई. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आग हवा के साथ जंगल में फैल गई.
रेंजर जनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग खोनागोरियां की पहाड़ी पर 4 से 5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.