जयपुर. शासन सचिवालय की फूड बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर सोमवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से जब कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा तो वहां हडकंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलने पर बिजली काटकर आग पर काबू पाया गया.
सचिवालय में आग से अफरा तफरी शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक तौर पर आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने को वजह बताया जा रहा है. आग लगने और धुआं उठने से ग्राउंड फ्लोर पर अंधेरा छा गया. गनीमत यह रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया. जैसे ही इमारत से धुआं उठने लगा तो कार्मिकों सचेत हो गए और दमकल के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने दमकल के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया.
कार्मिकों को हिदायत-उपकरण बंद करके जाएं
गौरतलब है कि सचिवालय परिसर में पहले भी कई बार कुछ अनुभागों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं को देखते हुए कार्मिक विभाग की ओर से पिछले दिनों एक परिपत्र भी जारी किया गया था और सभी अनुभागों को यह निर्देश दिए गए थे कि अनुभागों में काम पूरा होने के बाद बिजली के सभी उपकरणों को बंद करके जाएं, ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके.
पढ़ें-CRPF जवान ने कंट्रोल रूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा 'दर्द'...
पहले भी लग चुकी है सचिवालय में आग
आग की सूचना के बाद आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए मौके पर दमकल की गाड़ी भी बुलाई गई. हालांकि दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आपदा प्रबंधन की टीम ने आग पर काबू पा लिया था. बता दें कि इससे पहले भी नवंबर में सचिवालय की मेन बिल्डिंग में कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.