चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं विश्वकर्मा थाना इलाके के भगवती नर्सरी के पास देर रात को एक लकड़ी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके बाद देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद मामले की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
चौमूं विश्वकर्मा थाना इलाके की लकड़ी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, साथ ही फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जलकर खाक हो गया है. साथ ही आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया है. वहीं गनीमत रही कि फैक्ट्री में रखे सिलेंडर दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
केकड़ी में खाद-बीज के गोदाम की पहली मंजिल में लगी आग..
अजमेर के केकड़ी में खाद-बीज के गोदाम की पहली मंजिल पर बीती रात आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो दमकल की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग से लाखों रुपये के सामान के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि सापण्दा रोड चौराहा पर सिंगोदिया ट्रेडर्स का खाद-बीज के तीन मंजिला का गोदाम है.
केकड़ी में खाद-बीज के गोदाम की पहली मंजिल में लगी आग बीती रात गोदाम की पहली मंजिल में रखी लकडियों व प्लास्टिक के कट्टों आदि में आग लग गई. वहीं पहली मंजिल पर खिड़की दरवाजे आदि बनाने का कार्य चल रहा है. साथ ही वहां पर खेतों में छिड़का जाने वाला कीटनाशक आदि भी रखा हुआ था. संभवत: आग सबसे पहले वहां रखे लकड़ी के बुरादे में लगी जो देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई.
पढ़ें:जोधपुरः बालेसर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत के चेक के साथ एलडीसी और दलाल ट्रैप
इसके बाद लोगों ने फैक्ट्री में धुआं देखा तो गोदाम मालिक सहित पुलिस व दमकल को सूचना दी गई. जिसके बाद केकड़ी व सरवाड़ नगर पालिका की दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद युवकों ने लगातार पानी डालकर आग को नीचे की तरफ आने से रोके रखा था. साथ ही अगर आग नीचे रखे खाद के कट्टों तक पहुंच जाती तो भारी नुकसान हो सकता था.