राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग...टला बड़ा हादसा

जयपुर शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑपरेशन थिएटर में आग लगी है. इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

एसएमएस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग, Fire in the operation theater of SMS hospital
एसएमएस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग

By

Published : Dec 7, 2020, 7:29 PM IST

जयपुर. शहर में सोमवार देर शाम अचानक सवाई मानसिंह अस्पताल के एक ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. आग के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑपरेशन थिएटर में आग लगी है.

एसएमएस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग

जानकारी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल के धनवंतरी स्थित ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन थिएटर में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया.

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर में स्थित ऑक्सीजन सप्लाई के कंट्रोल पैनल में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे ऑपरेशन थिएटर में धुआं फैल गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि उस समय ऑपरेशन थिएटर में कोई ऑपरेशन नहीं चल रहा था.

पढ़ें-अजमेर दरगाह के पास युवक की लातों से धुनाई, VIDEO VIRAL

ऐसे में ऑपरेशन थिएटर के समीप भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. आग के कारण पूरे ऑपरेशन थिएटर में धुआं भी फैल गया. वहीं अचानक लगी आग के कारण पूरे फ्लोर की बिजली बंद कर दी गई. बाद में टेक्नीशियन की टीम को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद ऑक्सीजन लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details