जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में गुरुवार शाम एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आगजनी की घटना दादी का फाटक के पास स्थित दीप विहार कॉलोनी में घटित हुई. जहां पर एक टेंट के सामान के साथ-साथ इवेंट और प्लास्टिक का सामान भी जलकर राख हो गया.
बता दें कि प्लास्टिक के सामान ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था. आगजनी की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे से भी अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.