जयपुर.शनिवार को सीकर रोड पर सन एंड मून बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी (Fire in Sun And Moon Tower in Jaipur) थी. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग फंस गए. सिविल डिफेंस की टीम और फायरकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
सन एंड मून विद्याधर नगर का प्रमुख बिजनेस हब है. जहां पर काफी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इसमें लगी आग के चलते पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल बन गया. सिविल डिफेंस टीम और फायर कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी थी. आग लगने से भीषण आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. दहशत के चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर आने लगे. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलवाया गया.