राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire incident in Jaipur: छठी मंजिल पर लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फंसे आधा दर्जन लोगों को निकाला सुरक्षित - Fire in Sun And Moon Tower in Jaipur

जयपुर के सीकर रोड स्थित सन एंड मून बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लग (Fire in Sun And Moon Tower) गई. आग लगने से पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई. लोग खुद को बचाने की जुगत में लगे नजर आए. मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और फायर कर्मचारियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग पर करीब 1 घंटे में काबू पाया जा सका.

Fire incident in Jaipur
छठी मंजिल पर लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फंसे आधा दर्जन लोगों को निकाला सुरक्षित

By

Published : Jun 4, 2022, 4:18 PM IST

जयपुर.शनिवार को सीकर रोड पर सन एंड मून बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी (Fire in Sun And Moon Tower in Jaipur) थी. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग फंस गए. सिविल डिफेंस की टीम और फायरकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

सन एंड मून विद्याधर नगर का प्रमुख बिजनेस हब है. जहां पर काफी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इसमें लगी आग के चलते पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल बन गया. सिविल डिफेंस टीम और फायर कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी थी. आग लगने से भीषण आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. दहशत के चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर आने लगे. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलवाया गया.

पढ़ें:Fire In JNVU Jodhpur: जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में लगी आग, कई रिकॉर्ड राख

सिविल डिफेंस की टीम और फायरकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे करीब 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब 10 दमकलों की मदद से फायर बिग्रेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फायरकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी. आग पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले सकती थी. आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट को माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम अब इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details