राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS हॉस्पिटल के पार्किंग में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलों ने पाया काबू

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में गुरुवार को पार्किंग एरिया में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन केंद्र को आग की सूचना दी. जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

fire in SMS hospital in Jaipur, SMS हॉस्पिटल में लगी आग
SMS हॉस्पिटल की पार्किंग में लगी आग...

By

Published : Feb 13, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर.राजधानी में स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के पार्किंग में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से अग्निशमन केंद्र को आग की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

SMS हॉस्पिटल की पार्किंग में लगी आग...

बताया जा रहा है कि पार्किंग में लंबे समय से कचरा मौजूद था और ज्वलनशील वस्तु आग में डालने के चलते कचरे में आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार फैलती रही.

पढ़ें-BJP विधायक ने उठाया धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति ध्वनि यंत्र का मुद्दा, तो मंत्री धारीवाल ने दिया ये जवाब

ऐसे में तुरंत अस्पताल प्रशासन को आग लगने की सूचना दी गई और अस्पताल प्रशासन ने अग्निशमन केंद्र पर अस्पताल में आग लगने की सूचना दी. कुछ ही देर में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल में पहुंची और आग पर करीब आधे घंटे बाद काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो एसएमएस अस्पताल के पार्किंग एरिया में आग फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details