राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रांसफार्मर में धमाका होने से पास के छप्पर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में एक ट्रांसफार्मर में धमाका होने के बाद आग लग गई. आग के चपेट में धोबी का छप्पर भी जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

जयपुर की खबर, explosion in transformer
जलता हुआ ट्रांसफार्मर

By

Published : Apr 21, 2020, 5:43 PM IST

जयपुर.राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके की सुभाष नगर कॉलोनी में धोबी के छप्पर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बताई जा रही है.

ट्रांसफार्मर में धमाका होने से धोबी के छप्पर में लगी आग

दरअसल, धोबी के छप्पर के पास ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसमें एक के बाद एक धमाके होने से छप्पर में आग लग गई. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. पुलिस और दमकल को भी आग लगने की सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. विद्युत विभाग को भी आग की सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रांसफार्मर की विद्युत लाइन की पावर काटी गई.

आग की घटना से धोबी का छप्पर पूरा जलकर राख हो गया. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के मकानों में भी आग पहुंच सकती थी. वहीं ट्रांसफार्मर में विद्युत सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि, आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

पढ़ें:अवैध शराब की 6 पेटियों के साथ 2 गिरफ्तार, एक स्विफ्ट कार भी जब्त

सूचना के बाद मौके पर पहुंचने बिजली कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि आए दिन ट्रांसफार्मर में आगजनी की घटनाएं होती रहती है. आग की घटना से इलाके में कई घरों के बिजली उपकरण जलने की भी जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर में कम तेल होने, लीकेज और नॉन मेंटेनेंस से हादसा हुआ है. फिलहाल, विभाग के कर्मचारियों ने मामले की जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details