जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक दाल मिल में आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. गनीमत यह रही कि जिस वक्त दाल मिल में आग लगी उस वक्त मिल में केयर टेकर और कुछ लोग ही मौजूद थे जो कि समय रहते मिल से बाहर निकल आए.
दाल मिल के संचालक बिजय कुमार साबू ने बताया कि देर रात विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 5 स्थित उनकी दाल मिल में आग लगी. जिस पर उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया. दमकल कर्मियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के चलते दाल मिल में रखा तकरीबन 10 करोड रुपए का माल नष्ट हो गया.
पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में सड़क-हाईवे को लेकर बड़ी घोषणाएं, बेणेश्वर में नदी पर बनेगा पुल
बताया जा रहा है दाल मिल में एक्सपोर्ट करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में माल तैयार करके रखा हुआ था जो कि आग की भेंट चढ़ गया. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों की ओर से पानी की जो बौछार की गई उसके चलते भी तैयार सामान नष्ट हो गया. दाल मिल में आग लगने के चलते ही पास स्थित बार दाने के गोदाम में भी आग लग गई और उसमें भी कुछ सामान ने आग पकड़ ली. हालांकि दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते वहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.