जयपुर.राजधानी के सोडाला इलाके में सोमवार सुबह एक नमकीन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद दमकल (Fire Fighter), सिविल डिफेंस (Civil Defense) और सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही पानी डालकर समय रहते आग पर काबू पा लिया था.
हालांकि आग से नमकीन बनाने की भट्टियों सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि नमकीन बनाने की फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तेल भी रखा हुआ था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ेंःशॉट सर्किट होने से जूते की दुकान में लगी भीषण आग, 7 दमकलों ने पाया काबू
वहीं फैक्ट्री के ऊपरी मंजिल पर कर्मचारी भी रह रहे थे. जैसे ही आग लगी सभी नीचे की ओर भागे, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण Short Circuit को माना जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
ASI भरत सिंह ने बताया कि, जनता नगर राकडी में एक व्यापारी ने नमकीन बनाने का प्लांट लगा रखा है. नमकीन बनाते समय भट्टी भभक उठी और अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इस दौरान वहां फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.