जयपुर. राजधानी के एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में सोमवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया. लाइब्रेरी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लगी और कुछ चिंगारियां लाइब्रेरी के अंदर तक आ गई, जिसके चलते लाइब्रेरी में भी आग लग गई. मौजूद स्टाफ ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां घाटगेट फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आगजनी के चलते लाइब्रेरी में काफी धुंआ भर गया और वहीं ट्रांसफार्मर में धमाके के चलते पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई.
SMS मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगने से हड़कंप - लाइब्रेरी
एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में दोपहर को आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
एसएमएस में बीते 3 दिनों में आगजनी की यह दूसरी घटना है. गनीमत है, जिस समय लाइब्रेरी में आगजनी की घटना हुई उस वक्त लाइब्रेरी में कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते जल्दी आग पर काबू पा लिया गया. यदि आग फैलती तो हादसा एक भयावह रूप ले सकता था.
वहीं इस आगजनी के चलते एसएमएस प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. लाइब्रेरी में भी आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण मौजूद नहीं थे. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते हादसा बड़ा रूप नहीं ले पाया.