जयपुर. जिले के जयपुरिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एनेस्थीसिया मशीन सोमवार से खराब पड़ी थी और मंगलवार को इंजीनियर द्वारा मशीन को ठीक करने के दौरान ही शॉर्ट सर्किट हो गया.
जयपुरिया अस्पताल के OT में मशीन ने पकड़ी आग, समय पर पाया काबू - etv bharat jaipur
मंगलवार को जयपुर के जयपुरिया अस्पताल के आपरेशन थिएटर में रखी एनेस्थीसिया मशीन में शॉट-सर्किट होने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी की जानहानि नहीं हुई है.
इस दौरान रिकवरी मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जयपुरिया अस्पताल की अधीक्षक रेखा सिंह ने कहा कि 12.30 से 1 बजे के बीच में ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट होने से अफरा तफरी मच गयी थी, लेकिन इस समय तक ओटी में लगभग सारे आपरेशन सफलतापूर्वक हो चुके थे.
जिसके वजह से किसी को जनहानि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अस्पताल की टीम के सहयोग से रिकवरी मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. रेखा सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार से ओटी को सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा. ओटी इंचार्ज डॉ मोहम्मद ने बताया की मशीन को ठीक किया जा रहा था और जैसे ही ठीक होने के बाद उसको चेक किया गया तो मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके वजह से अस्पताल में धुंवा फैलने से हंगामा मच गया. हालांकि इस घटना में किसी की जानहानि नहीं हुई.