जयपुर.राजधानी जयपुर के अचरोल में दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह दो मंजिला गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग (Fire in Jaipur) लगने से हड़कंप मच गया. अल सुबह धुएं का गुबार देखकर लोगों ने दमकल को सूचना दी. भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दमकल और चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी. गारमेंट्स की दुकान में काफी मात्रा में कपड़ों का स्टॉक रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग भभक गई. आगजनी की घटना में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानें संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.