जयपुर.भीषण गर्मी से राजधानी में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. एक दिन के अंदर ही शहर में दो जगहों पर भीषण आग का प्रकोप देखने को मिला. बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में की बुधवार की रात को भीषण आग (fire in handicraft factory in jaipur) लग गई. आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने कड़ी मशक्कत कर गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री में आग लगने की वजह से काफी मात्रा में हैंडीक्राफ्ट का रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब 18 से 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. रात भर आग धधकती रही लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का सामान जल चुका था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है.