विराटनगर (जयपुर).जयपुर दिल्ली रोड पर पावटा कस्बे के मुख्य बाजार के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. सुभाष चौक के पास में स्थित इस गोदाम में लगी आग ने दूसरे गोदाम को भी चपेट में ले लिया. आग का कारण अभी ज्ञात नही हैं.
अचानक गोदाम और दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही पावटा उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल,विधायक इंद्राज गुर्जर एवं प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह मौके पर पहुंचे.
इन गोदामों में सूखी लकड़ी एवं अन्य फर्नीचर था. इस वजह से आग तेजी से फैली और सामान धूं-धूं कर जलने लगा. आग का विकराल रूप देखते हुए विराटनगर, कोटपूतली, नीमराणा, शाहपुरा सहित आसपास के क्षेत्र की दमकलों को मौके पर बुलाया गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोटपूतली सहित आसपास का पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा.