राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पावटा के फर्नीचर गोदाम में आग : कस्बे के मेन मार्केट में दो गोदाम हुए स्वाहा..दुकानें भी चपेट में आईं, कड़ी मशक्कत से पाया काबू - पावटा कस्बे में आग

जयपुर जिले के कस्बे पावटा के फर्नीचर गोदाम में आग (furniture godown fire in Paota) लग गई. हादसा मुख्य बाजार के दो फर्नीचर गोदामों में हुआ. आग लगने के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मिली. आग से 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है.

Fire in furniture godown in Paota
पावटा के फर्नीचर गोदाम में आग

By

Published : Nov 29, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 11:07 PM IST

विराटनगर (जयपुर).जयपुर दिल्ली रोड पर पावटा कस्बे के मुख्य बाजार के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. सुभाष चौक के पास में स्थित इस गोदाम में लगी आग ने दूसरे गोदाम को भी चपेट में ले लिया. आग का कारण अभी ज्ञात नही हैं.

अचानक गोदाम और दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही पावटा उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल,विधायक इंद्राज गुर्जर एवं प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह मौके पर पहुंचे.

पावटा के फर्नीचर गोदाम में आग

इन गोदामों में सूखी लकड़ी एवं अन्य फर्नीचर था. इस वजह से आग तेजी से फैली और सामान धूं-धूं कर जलने लगा. आग का विकराल रूप देखते हुए विराटनगर, कोटपूतली, नीमराणा, शाहपुरा सहित आसपास के क्षेत्र की दमकलों को मौके पर बुलाया गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोटपूतली सहित आसपास का पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा.

पढ़ें- जोधपुर में चलती कार बनी आग का गोला, देखिए Video

एडिशनल एसपी कोटपूतली सुमित गुप्ता सहित सरुंड थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, प्रागपुरा थाना अधिकारी हवा सिंह यादव मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस अग्निकांड में दो फर्नीचर गोदाम और दुकानों में करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.उपखंड अधिकारी पावटा राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. पावटा के फर्नीचर गोदाम में आग (furniture godown fire in Paota) से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details