चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार रात आग (Farmer field caught fire in Chittorgarh) ने एक किसान के अरमानों को राख कर दिया है. आग लगने से बाड़े में रखी 10 बीघा मक्का की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड मुख्यालय के समीप गोपालपुरा गांव में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक किसान के बाड़े में रखे मक्के की कड़प के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस घटना में दस बीघा मक्का जल कर राख हो गया. गोपालपुरा निवासी किसान शंभूलाल पुत्र हेमा धाकड़ के बाड़े में रखे मक्का की कड़प के ढेर में अचानक से आग लग गई थी. उस समय पूरा परिवार रात को घर पर सोया हुआ था. बाड़े के समीप रह रहे घर के सदस्यों को आग की लपटें दिखाई दी तो किसान को जानकारी दी.