राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire in Chittorgarh: बाड़े में रखे मक्का के ढेर में लगी आग, लाखों का नुकसान - चित्तौड़गढ़ में किसान के खेत में लगी आग

चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार देर रात एक किसान के खेत में आग (Farmer field caught fire in Chittorgarh) लग गई. आग लगने से बाड़े में रखी मक्के की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Fire in Chhitaurgarh
Fire in Chhitaurgarh

By

Published : Dec 18, 2021, 12:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार रात आग (Farmer field caught fire in Chittorgarh) ने एक किसान के अरमानों को राख कर दिया है. आग लगने से बाड़े में रखी 10 बीघा मक्का की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड मुख्यालय के समीप गोपालपुरा गांव में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक किसान के बाड़े में रखे मक्के की कड़प के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस घटना में दस बीघा मक्का जल कर राख हो गया. गोपालपुरा निवासी किसान शंभूलाल पुत्र हेमा धाकड़ के बाड़े में रखे मक्का की कड़प के ढेर में अचानक से आग लग गई थी. उस समय पूरा परिवार रात को घर पर सोया हुआ था. बाड़े के समीप रह रहे घर के सदस्यों को आग की लपटें दिखाई दी तो किसान को जानकारी दी.

पढ़ें- Burning Bus: धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस, बाल-बाल बचे यात्री

इसके बाद परिवार सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. घटना की सूचना पर दमकल की दो गाड़ी भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन जब तक आग बुझाई तब तक सारी फसल पूरी तरह जल गई थी. किसान ने बताया कि फसल में आग लगने से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि किसान ने खेत से फसल कटवा कर ढेर बाड़े में लगवा दिए थे और उनसे मक्का निकालना शेष था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details