जयपुर.करधनी थाना क्षेत्र के सरना डूंगर औद्योगिक एरिया की केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांस्टेबल सायर शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल बनाया जाता था. जिसमें काम करते वक्त अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. वी एस इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्ट्री में केमिकल से लोहे के एंगल तैयार किए जाते थे.
पढ़ें:जोधपुर में ACB की कार्रवाई, नगर निगम का बाबू और दलाल 1 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सरना डूंगर पुलिस चौकी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री एरिया की लाइट कटने की वजह से फैक्ट्री के पास पहुंचने में दमकलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, एक दमकल विभाग गाड़ी भी फैक्ट्री एरिया में मौजूद थी, जिससे आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग ने भयानक रूप धारण कर लिया जिसके चलते दमकल की और गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
निर्माणाधीन इमारत में 3 मजदूर गंभीर घायल
करनी थाना विहार क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है. निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे चार मजदूर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए थे. जिनमें एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, बाकी तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि शाम को सिरसी रोड पर बालाजी अस्पताल के पास एक इमारत में छत डालने का काम चल रहा था. छत डालने के दौरान चार मजदूरों का अनियंत्रित होकर पैर फिसल गया. ऊपर से गिरने की वजह से चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 20 वर्षीय धर्मेंद्र जो बिहार का रहने वाला था उसकी मौत हो गई.