जयपुर. शहर की सी- स्कीम स्थित महावीर स्कूल के पास में एक कैफे के अंदर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण एसी के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत से काबू पाया. इस दौरान एहतियातन आसपास के इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया था.
आग लगने के बाद दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार छा गया. कैफे के अंदर आग की लपटें बाहर तक नजर आ रही थी. कैफे में आग लगने की सूचना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं अन्य रेस्टोरेंट ओर कैफे में बैठे लोग भी निकल कर बाहर आ गए. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना आसपास के अन्य कैफे और मकानों में भी आग पहुंच जाती.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने आसपास से लोगों की भीड़ को साइड में हटाया. पुलिस ने नजदीक के दूसरे कैफे को भी खाली करवा दिया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. आगजनी में रेस्टोरेंट में काफी नुकसान हुआ है. लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं कई महंगे सामान भी आग की चपेट में आ गए. रेस्टोरेंट में लगी कई मशीनें, कूलर, पंखे, एसी, फ्रिज समेत कई महंगी वस्तुएं जलकर राख हो गई.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है
फायर कर्मी हिमांशु ने बताया कि चायसा कैफे में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत दमकल के साथ मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया. आग में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया जिसकी वजह से ज्यादा बड़ा नुकसान होने से बच गया. अगर आग ज्यादा फैल जाती तो आसपास के अन्य मकानों में भी लग जाती. जिससे बड़ा नुकसान हो जाता। आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.