राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : बैंक में लग गई आग, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर राख - fire in bandhan bank

राजधानी जयपुर में बंधन बैंक में गुरुवार को अचानक आग लग गई. वहीं, करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक बैंक के फर्नीचर, कम्प्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान जल कर खाक हो गए.

fire in jaipur, fire in bandhan bandk, बैंक में लगी आग, कई सामान जलकर राख, Jaipur News, जयपुर न्यूज

By

Published : Aug 8, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को वैशाली नगर थाना इलाके के बंधन बैंक में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान सामानों को नहीं बचाया जा सका.

जयपुर में बंधन बैंक में लगी आग

जानकारी के अनुसार, करीब 3 दमकलों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग बंधन बैंक के प्रथम तल में अचानक लगी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

पढ़ें: विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर

जिसके बाद बैंक से आग की लपटें उठती दिखी. हालांकि तब तक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, आग से कितना नुकसान हुआ है, उसका केवल अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details