जयपुर. दिवाली के दिन अलवर के चूड़ी मार्केट में लगी भीषण आग से व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई और उन्हें मुआवजा देने की मांग अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है. इसको लेकर पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. साथ ही आग्रह किया है कि कोरोना काल में पहले से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे इन व्यापारियों को नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार उचित मुआवजा दे.
पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर की शाम चूड़ी मार्केट में आग लग गई और आग से 3 मंजिला अग्रवाल साड़ी सदन कॉम्प्लेक्स में स्थित करीब 10 दुकानें सहित आसपास की अन्य दुकानें सहित कुल 15 दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने से करीब 1.85 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, जिसमें सबसे अधिक नुकसान अग्रवाल साड़ी सदन कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों को हुआ.
पढ़ें-चूड़ी मार्केट में आग: व्यापारियों ने कहा- फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की एक छोटी सी गलती से करोड़ों का हो गया नुकसान
पूनिया ने आग्रह किया कि कोरोना महामारी के कारण व्यापार की स्थिति पहले से ही अच्छी नहीं थी और आगजनी की इस घटना ने व्यापारियों के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है. ऐसे में पूनिया ने गहलोत से व्यापारियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके.
नमो एप वर्चुअल मीट से जुड़ेंगे पूनिया...
कोरोना संक्रमण के बाद अस्वस्थ हुए सतीश पूनिया फिलहाल अपने निवास पर ही आराम कर उपचार ले रहे हैं. वे 19 नवंबर को शाम 7 बजे नमो एप के जरिए वर्चुअल मीट की परिचय श्रृंखला में शामिल होंगे. साथ ही नमो एप वॉलिंटियर के साथ राजस्थान प्रदेश के भाजपा संगठन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी करेंगे.
जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं...
कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने वाली अपनी वास्तुकला समृद्धि भवन निर्माण और परंपरा के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.
पढ़ें-Special - विरासत के साथ विकास के पथ पर बढ़ रहा जयपुर, जानिए वर्ल्ड फेमस पिंक सिटी से जुड़ा इतिहास
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी ने भी जयपुर और प्रदेशवासियों को जयपुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.