चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड पर स्थित दीर्घायु अस्पताल में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बेसमेंट में अचानक धुएं का गुबार उठने लगा.
इस अस्पताल में कोविड के 10 मरीज भर्ती थे. आनन फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया. इस दौरान अस्पताल में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. इधर मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.