राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : हरमाड़ा के दीर्घायु अस्पताल में लगी आग, दम घुटने से महिला की मौत - Jaipur Harmada Hospital Fire

जयपुर के हरमाडा इलाके के एक अस्पताल में आग लग गई. अस्पताल में कोविड के 10 मरीज भर्ती थे. एक महिला की दम घुटने से मौत की खबर है.

Jaipur Harmada Hospital Fire
दीर्घायु अस्पताल में लगी आग

By

Published : May 7, 2021, 10:40 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड पर स्थित दीर्घायु अस्पताल में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बेसमेंट में अचानक धुएं का गुबार उठने लगा.

इस अस्पताल में कोविड के 10 मरीज भर्ती थे. आनन फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया. इस दौरान अस्पताल में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. इधर मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

पढ़ें-SPECIAL: अजमेर में आपदा को अवसर बना रहे निजी अस्पताल...मनमानी के आरोप

फिलहाल आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शार्ट सर्किट होने के चलते आग लगने की बात सामने आई है. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने फायर फाइटर सिस्टम के जरिए आग पर काबू पा लिया गया और वार्ड में भर्ती कोविड के मरीजों को पहली मंजिल पर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. मरीजों के परिजनों में भी एक बार तो अफरा तफरी मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details