जयपुर. राजधानी जयपुर के टोंक रोड स्थित एक कार के शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. शोरूम में आग लगने से नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आगजनी की घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के मुताबिक शोरूम के ऊपर वायरिंग में आग लगी थी. धीरे-धीरे आग फैलती गई और धुंए का गुबार छा गया. जिसके बाद तुरंत दमकल को सूचना दी गई. समय पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
जुआ खेलने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10150 रुपए राशि भी बरामद की है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी महेश चंद शर्मा, अनिल टांक, राहुल खंडेलवाल, गुरुदेव सिंह, मोहम्मद उबेश, राकेश कुमार और कैलाश को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ती और ₹10150 नगदी बरामद की है. आरोपी सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती पर रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.