राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कार में आग लगने से मचा हड़कंप, कार सवार लोगों की बाल-बाल बची जान

जयपुर में सड़क किनारे खड़ी कार से अचानक धुंआ निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Jaipur News, कार में आग
जयपुर में कार में लगी आग

By

Published : Dec 26, 2020, 3:49 AM IST

जयपुर.राजधानी में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना त्रिपोलिया बाजार की है. यहां देखते ही देखते कार से आग की लपटे निकलने लगी. आग की लपटें निकलने के बाद कार सवार लोग भी कार से बाहर निकल गए, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. वहीं, सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

पढ़ें:जयपुर: 5.54 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के साथ आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक कार पूरी तरह जल गई . गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोग बाहर निकल गए, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

जयपुर में कार में लगी आग

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगने की संभावना जताई जा रही है. कार सवार लोग दिल्ली से जयपुर घूमने के लिए आए थे, इस दौरान छोटी चौपड़ के पास त्रिपोलिया बाजार में अचानक आग की घटना हो गई. आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पढ़ें:कोटा: टीसी को लेकर निजी स्कूल संचालकों की मनमानी, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

लापता बालक को पुलिस ने दिल्ली से किया दस्तयाब
राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 20 दिन पहले घर से निकले नाबालिग बालक को दिल्ली से दस्तयाब किया है. 13 वर्षीय नाबालिग बिना बताए घर से लापता हो गया था. परिजनों ने बालक की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला, जिसके बाद शिप्रा पथ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अथक प्रयास करके गुमशुदा नाबालिग को दिल्ली से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. इसी तरह 3 दिन पहले 6 वर्षीय बालक लापता हो गया था. उसको भी शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details