राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NOC प्रक्रिया का हुआ सरलीकरण, आवेदन के साथ ही प्री-एनओसी देगी फायर समिति - Fire department

ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को फायर समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पारस जैन ने की. बैठक में एनओसी प्रक्रिया को सरलीकरण कर ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए.

Jaipur News,  Fire committee meeting in Jaipur
फायर समिति की बैठक

By

Published : Apr 8, 2021, 7:18 PM IST

जयपुर.ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को फायर समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पारस जैन ने की. बैठक में एनओसी प्रक्रिया को सरलीकरण कर ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए.

फायर समिति की बैठक

पारस जैन ने बताया कि बैठक में फायर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने पर विचार किया गया और ज्यादा से ज्यादा एनओसी ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैठक में वीकेआई स्थित मुख्य अग्निशमन कार्यालय को निगम मुख्यालय लालकोठी शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

पढ़ें-पुजारी शंभू शर्मा हत्याकांडः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांग

समिति के सदस्य पूजा गुरनानी ने बताया कि बैठक में अस्थाई फायर कर्मचारियों को ठेकेदार से ड्रेस और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए. सभी असिस्टेन्ट ऑफिसरों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भवनों का सर्वे कर अधूरी पड़ी फायर एनओसी को पूरा करने के निर्देश दिय गए ताकि नगर निगम को रेवेन्यू मिल सके.

5 एजेंडों पर चर्चा

बैठक में 5 एजेंडों पर चर्चा की गई. आमजन को आग से बचाने और सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई. आवेदन के साथ ही प्री एनओसी देने पर भी बैठक में चर्चा हुई. अग्निशमन विभाग में कार्यरत स्थाई एवं अस्थाई वाहन चालक और फायरमैन द्वारा किये जाने वाले कार्य को सुगम और सरलीकरण में किए जाने और फायर संबंधी कार्यों की पूर्व में की गई निविदा एवं आगे की जाने वाली निविदा पर विचार-विमर्श किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details