जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के वेयरहाउस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में LED, फ्रिज, कूलर, AC और मोबाइल रखे हुए थे.
जयपुर माइक्रोमैक्स के वेयरहाउस में आग वहीं आसमान में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. आग मिलने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद करवा कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. हालांकि, अभी तक भी खबर लिखने तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें.LIVE Update : गुर्जर समाज के नेता का दावा, सरकार के समझौते से संतुष्ट 80 गावों के गुर्जर, आंदोलन की नहीं जरूरत
आग की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि आसपास में कई फैक्ट्रियां हैं. लोगों को डर है कहीं फैक्ट्री तक आग की चिंगारी नहीं पहुंच जाए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें.अलवरः ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार माइक्रोमैक्स कंपनी की वेयरहाउस में आग लगी है. जिसमें LED, फ्रिज, कूलर, AC और मोबाइल रखे हुए थे. कंपनी के मैनेजर भी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो गया.