अजमेर.केसरगंज इलाके में पटाखों की दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई. वहीं आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पटाखों के तेज धमाकों ने सब को दहला दिया. आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गई.
अजमेर में पटाखों की दुकान में लगी आग आग की लपटें देखकर क्षेत्रवासियों ने तत्काल क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना दी. साथ ही दमकल को फोन किया. वहीं पटाखों से इतने तेज धमाके होने लगे कि एहतिहात के तौर पर पुलिस ने आवागमन को भी रोक दिया. सूचना पर 6 से अधिक दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें.करौली में सड़क हादसा...2 की मौत, 19 लोग घायल
वहीं पटाखों की दुकान के अंदर से तेज धमाकों की आवाजें आने लगी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके साथ ही पटाखों की दुकान में धमाकों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. पुलिस ने आसपास से लोगों को दूर किया. दमकल की लगभग छह गाड़ियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किए जाने के बाद कुछ देर बाद धुएं का गुबार चारों तरफ नजर आने लगा.
साथ ही जेसीबी की मदद से दुकान के शटर तोड़कर सभी सामान को बाहर निकाला गया. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने अंदर की तरफ से आग बुझाना शुरू किया. वहीं बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
दुकान में रखे लाखों रुपए के पटाखे जलकर खाक
दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर सरकार का रुख अभी तक साफ नहीं हुआ है. वहीं अजमेर के बड़े पटाखों डीलरों ने बड़ी संख्या में माल खरीद रखा है. हादसे के बाद अन्य पटाखा विक्रेता भी चौंकाने हो चुके हैं. दूसरी ओर प्रशासन अब और सतर्कता बरतेगा.