जयपुर.रविवार की सुबह राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक तीन मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से 30 लाख रुपए की कीमत (clothes worth 30 lakhs destroyed in the fire) के कपड़े व अन्य समान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड और सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
fire in a building in jaipur: तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, गोदाम में रखा 30 लाख का रेडीमेड कपड़ा खाक - fire in a building in jaipur
राजधानी रविवार की सुबह जगतपुरा के (fire in a building in jaipur) पास एक तीन मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से अपार्टमेंट में रखे 30 लाख रुपए की कीमत के कपड़े जलकर राख हो गए. फायर बिग्रेड और सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
![fire in a building in jaipur: तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, गोदाम में रखा 30 लाख का रेडीमेड कपड़ा खाक clothes worth 30 lakhs destroyed in the fire in jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15226332-thumbnail-3x2-jpraag.jpg)
पढ़ें.उदयपुर की पहाड़ियों में लगी आग, बुझाने को सेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया
सिविल डिफेंस के महेंद्र सेवदा ने बताया कि जगतपुरा अक्षयपात्र के पीछे एक तीन मंजिला अपार्टमेंट हैं. अपार्टमेंट की नीचे वाली मंजिल पर रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है, जहां रविवार सुबह करीब चार बजे अचानक आग लग गई. अपार्टमेंट से धुआं निकलता हुआ देख तीसरी मंजिल पर सो रहे चार मजदूरों की नींद खुली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. देखते ही देखते अपार्टमेंट से आग की लपटें तेजी से उठने लगी. यह देख मजदूर घबरा गए. अपार्टमेंट में रेडीमेड कपड़े होने की वजह से आग तेजी से धधक रही थी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन दमकलों ने एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से तकरीबन 30 लाख रुपए की कीमत के कपड़े और अन्य समान जलकर राख हो गया.