जयपुर.शहर में सरस पुलिया पर चलते ऑटो रिक्शा में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे ऑटो फैल गई. इस दौरान मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. वहीं मौके पर जब तक दमकल की टीम पहुंचती रिक्शा जलकर खाक हो चुका था.
जयपुर में चलते ऑटो रिक्शा में लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक
जयपुर के सरस पुलिया पर चलते ऑटो रिक्शा में अचानक आग लग गई. जब तक मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची रिक्शा जलकर खाक हो चुका था. इस दौरान पुलिस पर जाम की स्थिती हो गई. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कराया जा सका.
राजधानी में सरस पुलिया पास ऑटो में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही पलो में पूरा आटो जलकर खाक हो गया. आग से जलता ऑटो सड़क पर चलता देख देख हर कोई चौकन्ना रह गया. इस दौरान ऑटो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ऑटो में पुलिया के सड़क के किनारे छोड़ कूद गया. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ऑटो जलकर स्वाह हो गया. गनीमत रही कि ऑटो में कोई सवारियां नहीं बैठी थी. नहीं तो शायद कुछ अनहोनी हो सकती थी.
बता दें कि जिस सरस पुलिया के ऊपर ये हादसा हुआ वो पुलिया राजधानी के मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ता है. जो एयरपोर्ट से लेकर अल्बर्ट हॉल तक बना हुआ है. ऐसे में पुलिया पर हुए इस हादसे से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जिसके चलते काफी देर तक लोगो को समस्याओ का भी सामना करना पड़ा. हालांकि समय रहते खाक ऑटो को पुलिया से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया.