जयपुर.मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार शाम को झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते (Fire Broke out in slum in Jaipur) आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधा दर्जन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के फंसे होने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची.
सिविल डिफेंस कर्मियों ने झुग्गी झोपड़ियों में फंसे 12 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास बीस झुग्गी झोपडि़यों में बुधवार शाम को आग लग गई. आग की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन झोपड़ियों में रखे लोगों के नकदी और अन्य सामान जल कर खाक हो गए. सूचना पर पहुंची करीब 13 दमकलों ने 50 चक्कर लगाकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.