जयपुर. शहर के एसएमएस अस्पताल के सामने बुधवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग एसएमएस अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में लगी. वहीं आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. आग लगने के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति को भी बंद करवाया गया. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है.
आग अस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में लगी थी. जहां पर काफी संख्या में मरीजों के परिजन भी खड़े थे. ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के इलाके में कई दुकानों में बिजली के उपकरण भी जल गए. जिससे काफी नुकसान हुआ है.