राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू - rajasthan news

जयपुर में बुधवार को एसएमएस अस्पताल के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना के दौरान किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

Fire breaks out in transformer, ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप
ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Feb 12, 2020, 1:59 PM IST

जयपुर. शहर के एसएमएस अस्पताल के सामने बुधवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग एसएमएस अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में लगी. वहीं आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. आग लगने के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति को भी बंद करवाया गया. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है.

आग अस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में लगी थी. जहां पर काफी संख्या में मरीजों के परिजन भी खड़े थे. ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के इलाके में कई दुकानों में बिजली के उपकरण भी जल गए. जिससे काफी नुकसान हुआ है.

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

पढ़ें-पंकज सुथार हत्याकांड: पिता ही निकला हत्या का सूत्रधार, 5 लोग गिरफ्तार

गनीमत रही कि आग लगने के वक्त ट्रांसफार्मर के नजदीक कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में पावर लोड ज्यादा होना बताया जा रहा है. इलाके में बिजली आपूर्ति बंद होने से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि विद्युत निगम के कर्मचारियों की ओर से ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सके. ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगना जिम्मेदारों पर भी कई सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details