जयपुर. शहर के बड़ी चौपड़ इलाके में पुरोहित जी का कटला बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. गुरुवार देर रात से आग लगना शुरू हुई जो कि सुबह तक सुलगती रही. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया.
वहीं दमकल की गाड़ियां बाजार के अंदर संकरी गलियों में नहीं पहुंच पाई. जिसकी वजह से दमकल को बाहर ही खड़ा करना पड़ा. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया, हालांकि धुआं बार-बार उठ रहा था. ऐसे में इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ेंः जो कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर, उन्होंने ही ले ली दोस्त की जान...
गनीमत रही कि आग गुरुवार देर रात को उस वक्त लगी, जब बाजार बंद हो चुके थे और मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. वरना एक बड़ी जनहानि भी हो सकती थी. किसी तरह से दोबारा से आग नहीं लग जाए, इसके लिए दमकल की गाड़ियां बाहर सड़क पर ही खड़ी रही. गलियां संकरी होने की वजह से दमकल 500 मीटर की दूरी पर खड़ी रही और पाइप के सहारे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया.